लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में खाली पड़े 41 हजार पुलिस कांस्टेबल तथा PCS की पूर्ति के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है यह परीक्षा सोमवार से शुरू की गई थी। यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा में मंगलवार को उस वक्त हंगामा हो गया जब छात्रों परीक्षा देने पहुंचे तो छात्रों को गलत पेपर बांट दिया गया।
यह गंभीर लापरवाही परीक्षा के दुसरे दिन प्रथम पाली में हिन्दी की परीक्षा थी और निबंन्ध का प्रश्न पत्र बांट दिया गया। यह कैसे गलती कैसे हुई और अब निबंध का पेपर आउट होने के बाद क्या होगा, इसपर मंथन चल रहा है। गलत प्रश्न पत्र के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया है, और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसे सख्त सजा दी जायेगी।
उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं की सुचिता पर पहले से ही सवाल उठ रहे है। 2013 से 2015 की भर्तियों की CBI जांच चल रही है इसके बावजूद लगता है कि आयोग सुधरने का नाम नहीं ले रहा। हिन्दी के स्थान पर निबंध का पेपर बांटने के बाद छात्र परीक्षा कक्ष से बाहर निकल आए और हंगामा करने लगे।