UP पंचायत चुनाव: दीक्षा सिंह के ग्लैमर का नहीं चला जादू, बीजेपी प्रत्याशी से मिली बड़ी हार

Mohit
Published on:

जौनपुर. उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में इस बार सियासी रोमांच देखने को मिला. जौनपुर में भी पंचायत चुनाव में ग्लैमर, बाहुबल और धनबल का तड़का लगा हुआ था. एक तरफ जहां कई प्रत्याशियों ने रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज की तो वहीं कई प्रत्याशियों को हार का सामना भी करना पड़ा. कई सियासी दिग्गजों के साथ ही ग्लैमर की दुनिया से जुड़ी मिस इंडिया 2015 की रनर अप दीक्षा सिंह ने भी अपनी साख दांव पर लगा रखी थी. लेकिन उन्हें भी अपनी सियासी पारी की पहली इनिंग में ही हार का सामना करना पड़ा.

बक्सा विकासखंड के वार्ड नंबर 26 से मिस इंडिया फेमिना 2015 की रनरअप दीक्षा सिंह किस्मत आजमा रही थी. दीक्षा सिंह को पंचायत चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. इस वार्ड से भाजपा समर्थित प्रत्याशी नगीना सिंह ने लगभग 2000 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. दीक्षा सिंह को पंचायत चुनाव में पांचवें स्थान से संतोष करना पड़ा.

बता दें कि दीक्षा सिंह ने पंचायत चुनाव के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा था कि जौनपुर में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की स्थिति बदतर है. वह लगातार जमीनी मुद्दों को लेकर चुनाव प्रचार कर रही थी. उन्होंने कहा था कि खुद के घर को भी साफ करने के लिए झुकना पड़ता है, इसलिए मैं अपने गांव आई हुईं। मुझे पता है कि गांव की समस्या क्या है. मैं जीतने के बाद विकास के लिए काम करूंगी.