UP Oath Ceremony: CM योगी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, देखें सभी मंत्रियों की लिस्ट

Share on:

UP Oath Ceremony: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव 2022 के बाद योगी आदित्यनाथ(CM Yogi) की अगुआई में एक बार फिर भाजपा सरकार बनने जा रही हैं। आज योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में कई दिग्गज राजनितिक और गैर राजनितिक हस्तियों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की।

वे लगातार दूसरी बार UP की कमान संभालते नजर आएंगे। उनके शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित रहें। साथ ही UP के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमों मायावती भी मौजूद रही।

शपथ ग्रहण समारोह में कई दिग्गज उद्योगपतियों जैसे अडानी ग्रुप के गौतम अडानी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक अनिल अंबानी, आनंद महिंद्रा पतंजलि से बाबा रामदेव की उपस्थिति रही।

must read: OMG! MP की इस लड़की ने खून से बनाया ‘The Kashmir Files’ का पोस्टर, हैरान रह गए विवेक अग्निहोत्री

आपको बता दे कल यानी गुरुवार को लखनऊ के लोकभवन में हुई बीजेपी और इसके सहयोगियों की विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया था। बैठक में सबसे पहले विधायक दल के नेता के रूप में योगी के नाम का प्रस्ताव बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुरेश खन्ना द्वारा रखा गया जिस पर सूर्यप्रताप शाही ने अनुमोदन किया था।

आज योगी आदित्यनाथ के साथ उनके 52 मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली उत्तरप्रदेश में एक बार फिर से 2 उप मुख्यमंत्री होंगे केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने इस बार उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। यहां देखिये योगी के सभी मंत्रियों की लिस्ट-