UP News : बाबा विश्वनाथ की राह होगी आसान, गंगा की लहरों पर दौड़ेगी वाटर टैक्सी, एक साथ 86 लोग कर सकेंगे सफर

Shivani Rathore
Published on:

Varanasi Update : अब वाराणसी (Varanasi) घूमने जा रहे लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। जी हां, आपको बता दे कि वाराणसी में गंगा की लहरों पर अब वाटर टैक्सी चलती हुई नजर आएगी। इससे गंगा के रास्ते बाबा विश्वनाथ के दरबार जाने का रास्ता काफी आसान हो जाएगा। बताया जा रहा है कि शुरुआती दौर में गंगा में 2-4 वाटर टैक्सी चलाई जाएगी। फिर धीरे-धीरे इसकी संख्या में बढ़ोत्तरी की जायेगी। फिलहाल प्रशासन ने इसका सफल ट्रायल भी कर लिया है। इस टैक्सी की खासियत यह है कि इस वाटर टैक्सी में एक साथ 86 लोग सवार हो सकेंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक वाराणसी के रामनगर से नमो घाट के बीच इस वाटर टैक्सी को चलाया जाएगा। इस रूट में रविदास घाट, अस्सी घाट, दशाश्वमेध और ललिता घाट पर स्टॉप पिंट भी बनाए जाएंगे। बता दे कि गुजरात की एक कम्पनी के CSR फंड से इन वाटर टैक्सी को उपलब्ध कराकर शुरू किया गया है।

गौरतलब है कि बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए अभी तक श्रद्धालु पैदल जाते थे परन्तु अब वाटर टैक्सी की सेवा के शुरू होने के बाद गंगा के रास्ते घाटों को निहारते हुए श्रद्धालु बाबा के दरबार तक पहुंचेंगे। कयास लगाए जा रहे है कि वाटर टैक्सी शुरू होते ही अब बाबा के दरबार में भक्तों की भीड़ बढ़ती हुई नजर आएगी।

फिक्स होगा ‘वाटर टैक्सी’ किराया
इसकी सबसे अच्छी बात यह होगी कि इस वाटर टैक्सी में लगने वाले किराए के दामों को लेकर कोई मोल भाव नहीं हो पायेगा इसका किराया फिक्स होगा। इससे यात्रियों को सफर करने में काफी सहूलियत होगी।