उत्तरप्रदेश: आज यानि की गुरुवार के दिन बीजेपी ने प्रदेश के कार्यसमिति के सदस्यों की घोषणा कर दी है, समिति की सदस्य सूची मे 323 सदस्य शामिल है, साथ ही 94 विशेष आमंत्रित सदस्य है, अब 15 मार्च को कार्यसमिति की बैठक प्रस्तावित की गई है, आज जो सूची की घोषणा हुई है उसका पिछले 6 महीने से इंतजार था, जो की अब खत्म हो गया है।
94 विशेष आमंत्रित सदस्य-
बता दें कि कार्यसमिति की 15 मार्च को होने वाली बैठक लखनऊ में आयोजित की जाएगी, इस बैठक में संगठनात्मक समीक्षा के अलावा चुनावी मंथन किया जाएगा, साथ ही पंचायत चुनाव पर फोकस करते हुए चुनावी कार्ययोजना को अंतिम स्वरूप प्रदान किया जाएगा।
लखनऊ में होने वाली कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश कार्यसमिति योगी सरकार के चार वर्ष पूरा होने पर विशेष अभियान चलाने की कार्ययोजना भी तय होगी। आज हुई सदस्यों की घोषणा में अयोध्या के 5 नेताओं को मिली प्रदेश कार्यसमिति में जगह जिसमे रघुनंदन चौरसिया, राम निहाल निषाद,रामू प्रियदर्शी व शक्ति सिंह प्रदेश कार्यसमिति में शामिल। 323 सदस्यों की हुई घोषणा। साथ ही प्रदेश कार्यसमिति में विशेष आमंत्रित सदस्यों में सांसद लल्लू सिंह जिला अध्यक्ष जिला प्रभारी व महापौर भी शामिल है।