UP: आसाराम के आश्रम में मिला नाबालिग बच्ची का शव, इलाके में मचा हड़कंप

Mohit
Published on:

जेल में बंद आसाराम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, आसाराम के गोंडा स्थित आश्रम में एक नाबालिग लड़की का शव मिला है. जानकारी के अनुसार, लड़की की उम्र करीब 13 से 14 साल की बताई जा रही है. शव मिलने के बाद पुरे इलाके में हड़कंप मच गया है. फ़िलहाल मौके पर पुलिस पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि, यह मामला कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत विमौर का है. बच्ची करीब 5 अप्रैल से गायब थी. जिसके 4 दिन बाद आज बच्ची का शव आसाराम के आश्रम से बरामद किया गया है. फ़िलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. यौन शोषण के केस में जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद आसाराम की तबीयत एक बार फिर अचानक ख़राब होने की खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार, आसाराम को यूरिन इंफेक्शन की वजह से पांच दिनों से तेज बुखार आ रहा है.

तबीयत ज्यादा बिगड़ने के चलते आसाराम को डॉक्टर्स की लगातार निगरानी में रखा हुआ है. बता दें कि पांच दिन पहले जेल में बुखार आने पर आसाराम का डिस्पेंसरी में इलाज शुरू कर दिया गया था, लेकिन बुखार कम नहीं होने पर अब आसाराम को एम्स (AIIMS) में भर्ती किया गया है. इस मामले में डॉक्टर्स का कहना है कि आसाराम की हालत फ़िलहाल स्थिर है. जल्द ही इंफेक्शन कम होते ही बुखार भी उतर जाएगा.