UP: कड़ी पाबंदियों के बीच खुली शराब की दुकानें, उमड़ी हजारों की भीड़

Mohit
Published on:

कोरोना महामारी के चलते देशभर के कई राज्यों में लॉकडाउन का ऐलान किया गया. जिसके बाद कई व्यापार के साथ शराब की दुकानें भी बंद थी. लेकिन इस पाबंदी के बीच उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में शराब की दुकानों को खोलने का निर्देश दिया गया है.

आदेश के अनुसार, जिले में सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक शराब, बीयर की दुकानें खुलेंगी. जिले में कुल 524 शराब की दुकानें हैं. हालांकि, इस दौरान किसी भी दुकान की कैंटीन नहीं खुलेगी और कोरोना गाइडलाइन्स का पालन किया जाएगा.

गौतमबुद्ध नगर के अलावा गाजियाबाद जिले में भी मंगलवार से ही शराब की दुकानें खुल रही हैं. दुकानों के बाहर 6 फीट की दूरी पर गोला बनाना होगा, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जा सके. वहीं, सभी दुकानों पर कैंटीन को बंद रखा जाएगा. नोएडा और गाजियाबाद में शराब की दुकानें जैसे ही खुलीं तो लोगों की भीड़ वहां पर जुटने लगी. लोग मास्क लगाकर शराब की दुकानों पर पहुंच रहे हैं, और स्टॉक ले रहे हैं.