यूपी विधान परिषद चुनाव: सपा ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, देखे पूरी लिस्ट

Akanksha
Published on:

लखनऊ। देश में चुनावी दौर चल रहा है। वही उत्तर प्रदेश की 11 विधान परिषद (शिक्षक/ स्नातक) की सीटों पर चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद अब समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बता दे कि, अधिसूचना 5 नवंबर को जारी की जाएगी। 12 नवंबर तक उम्मीदवार पर्चा दाखिल कर सकते हैं। साथ ही, पर्चा वापस लेने की आखिरी तारीख 17 नवंबर है। इन सीटों के लिये 1 दिसंबर को वोटिंग होगी और 3 दिसंबर को मतगणना और नतीजों का एलान किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि, यूपी में 11 विधान परिषद सीटें अगले साल जनवरी में खाली हो रही हैं। वही, इन सीटों में से छह सीटों पर सपा, दो सीटें पर बसपा और तीन सीटों पर बीजेपी के सदस्य हैं। उत्तरप्रदेश में बीजेपी की सरकार है और विधायकों की संख्या भी ज्यादा है। जिसके आधार पर 11 विधान परिषद सीटों में से बीजेपी 8 से ज्यादा सीटें हो सकती है, वही दूसरी ओर समाजवादी पार्टी की एक सीट पर जीत तय मानी जा रही है और दूसरी सीट से उसे निर्दलीय सहित अन्य दलों के समर्थन की आवश्यकता पड़ेगी।