UP Jaunpur: तीसरे दौर के चुनाव से पहले BSP का बड़ा दांव, बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह का टिकट काटा, अब ये लड़ेंगे चुनाव

ravigoswami
Published on:

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का प्रचार थम गया है। इस बीच बहुजन समाज पार्टी ने नया फेरबदल करते हुए बाहुबली सांसद धनंजय सिंह की पत्नी का टिकट काट दिया है। जौनपुर लोकसभा सीट से बीएसपी ने श्रीकला सिंह को अपना प्रत्याशी बनाई थी। जो पूर्व सांसद और बाहुबली नेता धनंजय सिंह की पत्नी हैं। धनंजय सिंह को हाल ही में कोर्ट से राहत मिलने के बाद जेल से बाहर आए हैं।

श्याम सिंह यादव नए उम्मीदवार
श्रीकला की जगह पूर्व सांसद श्याम सिंह यादव जौनपुर सीट से बसपा के प्रत्याशी होंगे। वह जल्द ही नामांकन दाखिल करेंगे। श्रीकला पहले ही बीएसपी उम्मीदवार के रूप में जौनपुर लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर चुकी हैं। हालांकि, अब बसपा ने श्रीकला का टिकट काट दिया है। वहीं बीजेपी ने जौनपुर से कृपा शंकर सिंह और सपा गठबन्धन ने बाबू सिंह कुशवाहा को इस सीट से उम्मीदवार बनाया है।

बीते कुछ दिन पहले जेल से रिहा हुए थे धनंजय सिंह
बता दें धनंजय सिंह ने कुछ ही दिनों पहले जौनपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। इससे पहले एक अधिकारी के अपहरण के मामले में जौनपुर एमपी एमएलए कोर्ट ने उन्हें 7 साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी को बसपा से टिकट मिला था।