UP Exit Poll: UP में मची हलचल, डबल इंजन सरकार नहीं, अखिलेश सरकार बनेगी!

Piru lal kumbhkaar
Published on:

UP Exit Poll 2022: देश में सबसे बड़ा राजनीतिक महत्व रखने वाले राज्य उत्तर प्रदेश में आखरी और सातवें चरण का मतदान खत्म(Polling for the last and seventh phase ends in Uttar Pradesh) हो गया हैं। जिसके नतीजे 10 मार्च(Results to come on March 10) को आने हैं पर 7 मार्च यानी मंगलवार को अधिकतर UP Exit Poll 2022 के मुताबिक़ इस राज्य में एक बार फिर बीजेपी(BJP) पुरे बहुमत से सत्ता में वापसी करती हुई दिख रही है। जबकि कुछ Exit Poll बता रहें हैं कि UP में इस बार सत्ता का ताज अखिलेश यादव को मिल सकता हैं।

आपको बता दे यूपी में कुल 403 विधानसभा सीटें हैं। यानी वहां 403 सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव संपन्न हुए हैं। और सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 202 सीट हैं। इसके बाद अब अधिकतर Exit Poll में भाजपा को 211 से 225 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया हैं। जो कि एक स्पष्ट बहुमत का आंकड़ा हैं। वहीं सूबे में भाजपा को कड़ी टक्कर देने वाली अखिलेश यादव की सपा को अधिकतर Exit Poll में 146 से 160 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं।

must read: PF Account: EPFO अपने ग्राहकों को दी ये चेतावनी, जल्द से जल्द पूरा करें ये काम

लेकिन कुछ ऐसे भी Exit Poll हैं जिनमें समाजवादी पार्टी की सरकार बनती दिख रही हैं देशबंधु ,4 पीएम और द पॉलिटिक्स डॉट इन के Exit Poll में अखिलेश को UP का सिंहासन दिया जा रहा हैं इन Exit Poll के हिसाब से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में सपा बहुमत का आंकड़ा पार कर रही हैं उसे Exit Poll में 238 से 244 तक सीटें मिल सकती हैं जो सरकार बनाने के लिए काफी हैं जबकि इस Exit Poll में भाजपा को महज 150 से 160 सीटें मिलने का अनुमान हैं।

वहीं इन Exit Poll पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पद के दावेदार अखिलेश यादव ने दावा किया है कि हम UP में अपनी सरकार बना रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगियों को इस बार 300 सीटें मिलना तय हो गया हैं। उन्होंने कहा कि तथाकथित डबल इंजन सरकार को जनता ने नकार दिया हैं UP Election 2022 के सातवें और आखिरी चरण में हुए मतदान में सपा और हमारा गठबंधन जीत दर्ज करने की स्थिति में आ गए हैं।