UP Election : टॉप और ट्राउजर वाली रीना की धूम

Raj
Published on:

UP Election : यूपी इलेक्शन (UP Election) में जितने भी शासकीय कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है उनमें से यदि सबसे अधिक कोई चर्चा में है तो वह रीना द्विवेदी (Reena Dwivedi)। बेहतर लुक वाली जिस रीना की बात यहां हो रही है उसकी भी ड्यूटी यूपी इलेक्शन (UP Election) में लगाई गई है और वह बीते लोकसभा चुनाव के दौरान में अपने पहनावे व लुक के कारण सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनी थी।

इस बार भी रीना स्टाईलिश ब्लैक स्लीवलेस टॉप व व्हाइट ट्राउजर में दिखाई दी। आंखों पर रीना ने ब्लैक सन ग्लास लगा रखा है तो वहीं चेहरे पर बिल्कुल तनाव नहीं बल्कि मुस्कुराहट है। रीना की तस्वीरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है लेकिन इसे रीना अपनी खुशकिस्मती समझती है और उनका कहना है कि तनाव मुक्त जीवन जीना ही उनका ध्येय है। चाहे फिर किसी भी प्रकार का टेंशन क्यों न हो, मुस्कुराहट चेहरे से जाना नहीं चाहिए। रही बात अपनी स्टाइल की तो उनका कहना है कि सबकी अपनी अपनी पंसद है।

Also Read – पीली साड़ी वाली Polling Officer Reena Dwivedi का ये Hot अवतार देखा आपने?

  • पीली साड़ी के कारण आई थी सूर्खियों में

बता दें कि बीते लोकसभा चुनाव में भी रीना की ड्यूटी लगाई गई थी और तब वे पीली साड़ी और ब्लैक सन ग्लास लगाने के कारण सूर्खियों में आई थी। इस बार भी वह अपने लुक के कारण सोशल मीडिया में चर्चा में बनी हुई है।

  • कौन है आखिर रीना

रीना पीडब्ल्यूडी विभाग में कार्यरत है और उनकी ड्यूटी यूपी इलेक्शन के दौरान लखनऊ  में लगाई गई है। वह देवरिया की रहने वाली है और बीते लोकसभा चुनाव में उसकी ड्यूटी नगराम में लगाई गई थी।

Also Read – 23 February Horoscope: जानिए कैसा रहेगा आज का आपका दिन, पढ़िए राशिफल

  • फैशन को करती है फॉलो 

उनका यह भी कहना है कि वह अपनी जिंदगी जीती है लेकिन वह फैशन को भी फॉलो करती है। यही कारण है कि बार-बार वह अपना गेटअप बदलने का प्रयास करती रहती है। अपडेट रहना उन्हें पसंद है। बीते लोकसभा चुनाव में भी वह सूर्खियों में रही थी और इस बार भी वह अपने गेटअप के कारण सूर्खियों में है। पत्रकार उनसे सवाल करते है परंतु वह मुस्कुराहट के साथ जवाब देती रहती है। हालांकि उनकी चुनाव में सक्रियता को लेकर भी अधिकारी उन पर प्रसन्न है।