UP Election 2022: योगी ने उड़ाई अखिलेश की धज्जियाँ, मजाक मजाक में क्या बोल गए योगी!

Share on:
रामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए UP के सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव पर हमला बोला हैं। हाल ही में अखिलेश ने UP चुनावों(UP Election 2022) के चलते ये घोषणा की थी कि उनकी सरकार बनते ही वे लोगों को मुफ्त बिजली देंगे। इस पर सीएम योगी ने कहा कि जो लोग सिर्फ बिजली के भारी भरकम बिल दिया करते थे, वे अब लोगों को फ्री बिजली देने के वादे कर रहें हैं। कहां से देंगे ये लोगों को फ्री बिजली?
उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि आज समाजवादी पार्टी के बबुआ कह रहे थे मुफ्त बिजली देंगे, लेकिन उनसे पूछा जाना चाहिए कि उनकी सरकार में जब बिजली ही नही देते थे तो अब मुफ्त क्या देंगे? वे तो और उल्टे भारी भरकम बिल थमा देते थे।
सीएम योगी ने अपनी सरकार के काम गिनाते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार आने के बाद हर किसी को अपना हक मिला है। युवाओं को नौकरी मिली है। शौचालय बने हैं। और गरीबों को घर मिला है। वहीँ उन्होंने सवाल भी किया कि पहले बिजली, शौचालय का पैसा कहां चला जाता था?
योगी ने कहा कि पहले नौकरियां निकलती थी तो चाचा-भतीजे का गैंग वसूली करने निकल जाता था। भर्तियां रुक जाती थीं। नौजवान खुद को ठगा पाता था। जबकि हमने युवाओं के लिए साढ़े 4 लाख सरकारी नौकरियां दीं।