UP Election 2022: समाजवादी पार्टी की ABCD का ऐसा मतलब सुना कभी आपने? पढ़े यहां

Share on:

UP में विधान सभा चुनावों (UP Election 2022) को लेकर सियासी गहमा गहमी जोरों पर हैं। सभी राजनीतिक दल अपने फ़ायदें के लिए एक दूसरे को निशाना बना रहें हैं।

अब केंद्रीय गृह मंत्री अमितशाह(Union Home Minister Amit Shah) ने हरदोई (Hardoi) की एक जनसभा में समाजवादी पार्टी को निशाना बनाया हैं। कभी इस पार्टी के गढ़ रहे हरदोई (Hardoi) की एक जनसभा में अमितशाह ने कहा कि समाजवादी पार्टी की ABCD में इस ABCD का मतलब कुछ और ही हैं। उन्होंने कहा कि इस ABCD में A का मतलब ‘अपराध और आतंक'(‘Crime and Terror), हैं। B का मतलब ‘भाई-भतीजावाद(‘nepotism)’, हैं। C का मतलब ‘भ्रष्टाचार(corruption)’ और D का मतलब ‘दंगा'(‘riot) है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे में प्रदेश की जनता को समाजवादी पार्टी और उसके नेताओं से सावधान रहना चाहियें।