Up Crime News: तंबाकू ना देने पर पुलिसकर्मी ने शिक्षक को मारी गोली, मौके पर हुई मौत

ravigoswami
Published on:

यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन को खुली छूट दे रखें है। मुजफ्फरनगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामले आया है। जहां यूपी पुलिस के एक हेडकांस्टेबल ने टीचर को गोली मार दी है। हैरानी की बात यह है कि यह पुलिस वाले ने किसी गंभीर मामले में नही बल्कि तंबाकू को लेकर हुए विवाद में टीचर को गोलियों से भून दिया. वहीं शिक्षक की हत्या के बाद सभी विभाग के कर्मी आंदोेेलन पर उतर आये है।

पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया की वाराणसी के शिक्षा विभाग की एक टीम शहर के एसडी इंटर कॉलेज में बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं लेकर आई थी. विभाग की टीम में अध्यापक धर्मेंद्र कुमार, संतोष कुमार और चतुर्थ श्रेणी के दो कर्मचारी शामिल थे. कॉलेज का गेट बंद होने के कारण टीम के सभी सदस्य वाहन में ही बैठे हुए थे.

तंबाकू ना देने पर हुआ विवाद
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कॉलेज के बाहर वाहन में सोते समय अध्यापक धर्मेंद्र और हेड कांस्टेबल चंद्र प्रकाश के बीच तंबाकू को लेकर बहस हो गई. दरअसल, हेड कॉन्स्टेबल ने अध्यापक से तंबाकू मांग रहे थे. जिस पर अध्यापक ने तंबाकू नहीं दिया. इसी को लेकर दोनों के बीच बहस हुई. बहस के बाद पुलिसकर्मी ने अपनी सरकारी कार्बाइन ने अध्यापक को गोली मार दी.

एएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि घायल अध्यापक धर्मेंद्र कुमार को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. हालाकि पुलिस ने आरोपी हेड कांस्टेबल के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.