समाजवादी पार्टी के संभल से सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का निधन हो गया है. शफीकुर्रहमान 94 साल की उम्र में मुरादाबाद के हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली है. बता दें शफीकुर्रहमान देश के सबसे उम्रदराज सांसद थे. बता दें कि पिछले कुछ समय से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था.डॉक्टरों ने उन्हें किडनी में इन्फेक्शन की समस्या बताई थी.
आपको बता दें शफीकुर्रहमान का जन्म 11 जुलाई 1930 को हुआ था. उन्होंने चौधरी चरण सिंह के साथ राजनीति की शुरुआत की थी. वह बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक भी रहे. उन्हें देशभर में मुस्लिमों की आवाज बुलंद करने और ईमानदार छवि होने के लिए जाना जाता था. वह सपा के फाउंडर मेंबर भी कहलाते थे.
शफीकुर्रहमान ने संभल लोकसभा से 4 बार संासद पद पर रह चुकें है. उन्होंने साल 1996, 1998 और 2004 में सपा से मुरादाबाद लोकसभा सीट पर 3 बार जीत दर्ज की. इसके बाद बसपा के टिकट पर संभल लोकसभा से 2009 में जीतने में कामयाब रहे. इसके बाद 2019 में उन्होंने सपा के टिकट पर संभल से दोबारा जीत दर्ज की थी. हालांकि, वही मुरादाबाद और संभल से 2 बार हार चुकें है.
प्रधानमंत्री मोदी ने भी एक बार बर्क की तारीफ की थी. 2023 की नई लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान बर्क की सदन के प्रति निष्ठा को लेकर तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि 93 साल की उम्र होते हुए भी डॉ शफीकुर्रहमान बर्क इस सदन में बैठे हैं. सदन के प्रति ऐसी ही निष्ठा होनी चाहिए.