उत्तर प्रदेश के CM आदित्यनाथ ने गुरुवार को मल्लिकार्जुन खड़गे की भगवान राम और शिव पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस की आलोचना की और उन पर भारत की सनातन परंपरा का अपमान करने का आरोप लगाया। पार्टी उम्मीदवार शिवकुमार डहरिया के समर्थन में बुधवार को छत्तीसगढ़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा, यह उम्मीदवार शिवकुमार डहरिया हैं। उनका नाम शिवकुमार है – ‘ये राम का मुकाबला कर सकता है क्योंकि ये शिव है क्योंकि वह शिव हैं मैं भी मल्लिकार्जुन हूं।’
‘राम और शिव अलग नहीं हैं’
खड़गे की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए, योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राम और शिव अलग नहीं हैं। भगवान राम स्वयं भगवान शिव की पूजा करते थे। दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। यह कहते हुए कि कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ रहा है, यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा, भारत की सनातन परंपरा का अपमान करना, उसे बदनाम करना, भारत के लोगो की आस्था के साथ खिलवाड़ करना कांग्रेस की प्रवृत्ति है। जो की बेहद निंदनीय है ।
‘हिंदू आतंकवाद शब्द गढ़ने का लगाया आरोप’
योगी ने कांग्रेस पर सनातन धर्म का मजाक उड़ाकर अपनी ‘हताशा’ निकालने का भी आरोप लगाया। चुनाव के दौरान ऐसे संवेदनशील मुद्दे उठाकर कांग्रेस भारत की आस्था का अपमान करने की कोशिश कर रही है। इससे पहले मंगलवार को, महाराष्ट्र के सोलापुर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार राम सतपुते के लिए एक अभियान रैली में बोलते हुए, यूपी CM ने कांग्रेस पार्टी पर हिंदू आतंकवाद शब्द गढ़ने का आरोप लगाया।