UP Board 12th Exam: इन बदलावों के साथ जुलाई में होगी परीक्षा-शिक्षा मंत्री

Rishabh
Published on:

उत्‍तर प्रदेश सरकार ने आज 29 मई को 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का आधिकारिक ऐलान कर दिया है, काफी दिनों से छात्रों को परीक्षा के निर्णय का इंतजार था और छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए आज प्रदेश के शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने बिना एग्जाम के 10वीं के छात्रों को प्रमोट करने का एलान कर दिया है। इस के साथ आज मंत्री शर्मा ने 12वी की परीक्षा को लेकर भी बड़ी जानकारी दी है।

मंत्री शर्मा ने 10वी बोर्ड परीक्षा को लेकर भी बड़ा एलान किया है जिसके मुताबिक अब 29 लाख छात्रों को 10वी में बिना एग्जाम के प्रमोट किया जायेगा, साथ ही आज उन्होंने राज्‍य में 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं के लिए भी यह कहा है कि 12 वी की बोर्ड परीक्षा जुलाई के दूसरे सप्‍ताह में आयोजित की जा सकती हैं, साथ ही इस बार परीक्षा के पैटर्न में भी बदलाव किया जाएगा।

बता दें कि राज्य में 27 लाख छात्र यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल होंगे, जिन्हे नए पैटर्न के अनुसार एग्जाम देनी होगी। साथ ही शिक्षा मंत्री के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब इस बार की 12 वी परीक्षा 3 घंटे के बजाय केवल 1.5 घंटे यानी 90 मिनट की होगी। इतना ही नहीं इस बार आयोजित होने वाली परीक्षा में कुल 10 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 3 के जबाव देने होंगे। आगे उन्होंने कहा है कि ‘यदि परिस्थितियां सुधरती हैं तो जुलाई के तीसरे सप्‍ताह में ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित की जा सकती हैं।’