UP, भाजपा ने विरोध के चलते काटा दुष्कर्म आरोपी की पत्नी का टिकट

Akanksha
Published on:

उत्तरप्रदेश में जिला पंचायत चुनावों की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है, भाजपा ने चुनावों के लिए भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर की उम्मीदवार घोषित किया था,  जब टिकिट दियी जाने का विरोध शुरू हुआ तो बीजेपी ने संगीता सेंगर की उम्मीदवारी रद्द कर दी है

दरअसल उन्नाव में दुष्कर्म के आरोप में उम्र कैद की सजा काट रहे भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर की को टिकिट देकर 8 अप्रैल को पार्टी की ओर से घोषित उन्नाव जिला पंचायत के उम्मीदवारों की सूची में संगीता सेंगर को वार्ड नम्बर 22 फतेहपुर चौरासी तृतीय से उम्मीदवार घोषित किया गया था. संगीता उन्नाव जिला पंचायत की निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष हैं.

कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी को टिकट देने का मामला तूल पकड़ने और पीड़िता के परिवार की ओर से इसका विरोध करने के बाद पार्टी ने अपना निर्णय बदलते हुए संगीता का टिकट काट दिया है. उनकी जगह नए उम्मीदवार का नाम जल्द घोषित किया जाएगा, इस संबंध में उन्नाव के जिलाध्यक्ष से वार्ड के लिए उम्मीदवारों के नाम मांगे गए हैं. उन्नाव में तीसरे चरण का चुनाव होना है. जिसके लिए 13 अप्रैल से नामांकन दाखिल किए जाएंगे.