UP: ‘भूत’ ने की लाखों की डकैती, गिरफ्तारी के बाद हुआ बड़ा खुलासा

Mohit
Published on:

उत्तरप्रदेश के बरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है. दरसअल, बरेली में सात नवंबर को एक डकैती का मामला सामने आया है. जिसे सुनकर सभी लोग हैरान हो गए हैं. पुलिस द्वारा कई कोशिशों के बाद डकैती करने वाले गिरोह को पकड़ लिया गया. जिसके बाद आरोपियों से पूछताछ की गई.

पूछताछ में एक हैरान कर देने वाली जानकारी पुलिस को मिली। यह डकैती भूत और उसकी गैंग ने डाली है. पुलिस ने भूत और उसकी गैंग के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि सात नवंबर को नकाबपोश बदमाशों ने एक व्यापारी जलीस अहमद के घर पर डकैती की थी. जिसमें बदमाशों ने लाखों की नकदी और जेवर समेत करीब 12 लाख की डकैती की थी.

एसएसपी रोहित सजवाण ने इस मामले को लेकर कहा कि, “कई टीम लगा कर बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास शुरू किए. इसी दौरान पुलिस को पता चला कि फरहान जो कि दोस्तों और गैंग के मेंबर्स में भूत नाम से मशहूर है, के गिरोह ने इस डकैती को अंजाम दिया है.” आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बरेली में फरहान भूत नाम से काफी मशहूर है. फरहान रात भर आवारागर्दी करता था और दिन में आराम फरमाता था. बरेली के सुभाषनगर का रहने वाला फरहान गैंग का मुखिया है.”