UP Bakra Eid 2021 : बकरीद को लेकर योगी सरकार की गाइडलाइन जारी

Share on:

उत्तर प्रदेश : देशभर में 21 जुलाई को मुस्लिम धर्म का सबसे पसंदीदा बकरीद का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. हालाँकि पिछले साल की तरह इस बार भी त्योहार कोरोना काल के दौरान पड़ रहा है ऐसे में यूपी की योगी सरकार ने इसे लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है।

जी हां, आपको बता दे कि यूपी सरकार की तरफ से जारी नई गाइडलाइन में कहा गया है कि ”बकरीद को देखते हुए सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएं। कोविड को देखते हुए पर्व से जुड़े किसी आयोजन में 50 से अधिक लोग एक स्थान पर एक समय में एकत्रित न हों। स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी गोवंश-ऊंट अथवा अन्य प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी न हो। कुर्बानी का कार्य सार्वजनिक स्थान पर न किया जाए। इसके लिए चिन्हित स्थलों-निजी परिसरों का ही उपयोग हो।

बता दें कि इस दिन ईदगाहों और प्रमुख मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की विशेष नमाज सुबह 6 बजे से लेकर 10 बजकर 30 मिनट तक अदा करने की तैयारी है। बकरीद के दिन सुबह में नमाज अदा करने के साथ ही ईद मनाने की शुरुआत हो जाती है।