अपने ही जाल में फंसे सीएम योगी, सपा ने चौराहे पर लगवा दिए BJP के बलात्कारी नेताओं के पोस्टर

Akanksha
Published on:

आजमगढ़ : कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए कहा था कि अब प्रदेश में बलात्कार के अपराधियों के पोस्टर लगाए जाएंगे. हालांकि अब कुछ दिनों के बाद सीएम का यह चर्चित निर्णय उन पर ही हावी होता हुआ नज़र आया. जब आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने बलात्कारियों के पोस्टर चौराहे पर टांग दिए.

सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके इन पोस्टर्स में भाजपा के ऐसे नेता जिन पर दुराचार के मामले चल रहे हैं, वहीं ऐसे नेताओं को भी पोस्टर में समाजवादी पार्टी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने जगह दी है जो बलात्कार के आरोप में जेल की हवा खा रहें हैं. नेताओं के साथ ही बलात्कार का आरोपी बाबा राम रहीम भी इस पोस्टर में अपनी कथित बेटी हनीप्रीत के साथ देखा जा सकता है.

पोस्टर्स की जिम्मेदारी सपा युवजन सभा के कार्यकर्ता द्वारा ली गई है. हालांकि जब पुलिस के कानों तक यह ख़बर पहुंची तो पुलिस के भी होश उड़ गए और पुलिस ने तुरंत इन विवादित पोस्टर्स को हटा दिया. वहीं पोस्टर्स लगाने वालों के ख़िलाफ़ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. इस मामले पर सफाई देते हुए सपा युवजन सभा के कार्यकर्ता लालजीत यादव क्रांतिकारी ने बताया कि, सीएम ने कहा है कि हर बलात्कारी का चौराहे पर पोस्टर लगेगा. इसलिए हममुख्यमंत्री के आदेश का पालन करते हुए बलात्कारियों के पोस्टर लगा रहे हैं.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि वायरल हो रहे पोस्टर्स में भारतीय जनता पार्टी के निलंबित विधायक सेंगर का भी चित्र है और सेंगर बलात्कार का आरोपी है. साथ ही अन्य कई नेता भी देखें जा सकते हैं, जो रेप के मामले दर्ज है. फिलहाल इस मामले पर भाजपा की ओर से अभी कोई बयान नहीं आया है.