UP विधानसभा चुनाव: ओवैसी को बड़ा झटका, अकेले चुनाव लड़ेगी बसपा

Raj
Published on:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी हे। लगातार 2 बार से विधानसभा चुनावों में असफलता प्राप्त करने के बाद मायावती की पार्टी ने भी तैयारियां तेज कर दी हे। इसी बीच मायावती ने ट्वीट करके ये ऐलान करा हे की बसपा अबकी बार विधानसभा अकेले अपने दम पर लड़ेगी। बता दे कि पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबर आ रही थी की उत्तर प्रदेश में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम और बसपा साथ मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं।

लेकिन मायावती ने ट्वीट करके ऐसी सभी प्रकार की खबरों को ख़ारिज करते हुए कहा हे की बसपा आने वाले चुनाव में अकेले लड़ेगी। गौरतलब है कि मायावती के इस फैसले के बाद यूपी में सियासी उठक बैठक तेज हो गई हे। ऐसा बोला जा रहा था कि दलित और मुस्लिम साथ में आकर आने वाले चुनाव में भाजपा को कड़ी टक्कर दे सकती थी।

मायावती का ट्वीट
मीडिया के एक न्यूज चैनल में कल से यह खबर प्रसारित की जा रही है कि यूपी में आगामी विधानसभा आमचुनाव औवेसी की पार्टी AIMIM व बीएसपी मिलकर लड़ेगी। यह खबर पूर्णतः गलत, भ्रामक व तथ्यहीन है। इसमें रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है तथा बीएसपी इसका जोरदार खण्डन करती है। वैसे इस संबंध में पार्टी द्वारा फिर से यह स्पष्ट किया जाता है कि पंजाब को छोड़कर, यूपी व उत्तराखण्ड प्रदेश में अगले वर्ष के प्रारंभ में होने वाला विधानसभा का यह आमचुनाव बीएसपी किसी भी पार्टी के साथ कोई भी गठबंधन करके नहीं लड़ेगी अथार्त अकेले ही लड़ेगी।