UP: नजर हटी दुर्घटना घटी, ट्रक से टकराई एम्बुलेंस, पांच की मौत

Akanksha
Published on:

लखनऊ। यूपी के भदोही में आज बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। जहा एक तरफ पूरा देश गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा हुआ है वही दूसरी तरफ इस हादसे से कुछ घर में मातम छा गया है। दरअसल, आज यानि मंगलवार की सुबह भदोही में तेज रफ्तार एंबुलेंस एक ट्रक से टकरा गई। यह हादसा गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के अमवा गांव में हुआ। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार, पांच लोग आसनसोल से शव को रखकर एंबुलेंस से चित्तौड़गढ़ जा रहे थे। एंबुलेंस में सवार सभी पांचों लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी लगने की वजह से यह हादसा हुआ। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही अब मृतकों के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।