UP : जिला पंचायत चुनाव में हार के बाद अखिलेश ने 12 जिला अध्यक्षों को हटाया

Shivani Rathore
Published on:

उत्तरप्रदेश : पंचायत जिला अध्यक्ष चुनाव के परिणाम आते ही यूपी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है चुनाव में हार मिलने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तुरंत बड़ा एक्शन लेते हुए 12 जिला अध्यक्षों को हटा दिया है। नामांकन ना करा पाने के कारण अखिलेश यादव ने ये कड़ा कदम उठाया है।

इस बात की जानकरी सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटले ने शनिवार को दी। जानकारी के मुताबिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर गोरखपुर, मुरादाबाद, झांसी, आगरा, गौतमबुद्धनगर, मऊ, बलरामपुर, श्रावस्ती, भदोही, गोंडा और ललितपुर के जिलाध्यक्षों को उनके पद से पदमुक्त कर दिया है।

प्रदेश अध्यक्ष ने इसकी जानकारी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को दे दी है।समाजवादी पार्टी का मानना है कि इन जिलाध्यक्षों की लापरवाही के चलते जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए संबंधित जिलों में पार्टी उम्मीदवार का या तो समय से नामांकन नहीं हो पाया या फिर खारिज हो गया। सपा अब इन जिलों में जल्द ही नए जिलाध्यक्षों को नामित करेगी।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा ने पंचायत चुनाव में धोखाधड़ी और धांधली कर अलोकतांत्रिक आचरण का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा बुनियादी मुद्दों से भटकाने वाली राजनीति करने में माहिर है। इस समय देश-प्रदेश के समक्ष सबसे बड़ा मुद्दा किसान आंदोलन है।