लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखना एक चुनौती बन गया है। राज्य के कई स्थानों में ताजिया जुलूस के दौरान बवाल हो गया। कानपुर में हालात ज्यादा खराब हो गए। इस दौरान जमकर फायरिंग, पथराव, आगजनी हुई और पेट्रोल बम चले। जमकर हुए पथराव और आगजनी के बीच हालात बेकाबू होते देख पुलिस को लाठीचार्ज कर आंसू गैस के गोले दागने पड़े।
उपद्रवियों ने पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की। इसमें तीन पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गए। उपद्रवियों ने एक वैन में आग लगाकर सिपाही की बाइक समेत दर्जन भर वाहन फूंक दिए। रावतपुर गांव में पोस्टर बैनर फाड़ने के बाद जुलूस रोकने और निकालने पर अड़े दो पक्षों में सुबह और फिर रात में लाठी डंडे और पत्थर के साथ गोलियां और पेट्रोल बम चले।