शिक्षा के मंदिर में छुआछूत: क्लास में बच्चों को जाति के हिसाब से बिठाते हैं टीचर, मध्यान्ह भोजन में भी भेदभाव

Deepak Meena
Published on:

पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के अजयगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत देवपुर प्राथमिक स्कूल में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां के शिक्षक सीताराम अहिरवार बच्चों के साथ जातिगत भेदभाव करते हुए उन्हें जाति के आधार पर अलग-अलग बैठाते हैं। यही नहीं, इन बच्चों से झाड़ू लगाने, शौचालय साफ कराने और मध्यान्ह भोजन में भी भेदभाव का शिकार होना पड़ता है।

इस अमानवीय कृत्य की जानकारी मिलने के बाद, ग्रामीणों ने शिक्षक सीताराम अहिरवार के खिलाफ आवाज उठाई। रामाधीन बसोर, राजू बसोर, कमलू बसोर, गुरुचरण बसोर, छोटे और भूरा बसोर सहित कई ग्रामीणों ने सरपंच को सचिव के नाम शिकायती आवेदन सौंपा।

शिकायत में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि शिक्षक सीताराम अहिरवार जातिवादी मानसिकता के व्यक्ति हैं। वे स्कूल में “ऊंची जाति” और “नीची जाति” के बच्चों को अलग-अलग बैठाते हैं। “नीची जाति” के बच्चों को स्कूल में झाड़ू लगाने, शौचालय साफ कराने और अन्य गंदे काम करने के लिए मजबूर किया जाता है।

मध्यान्ह भोजन में भी भेदभाव:

इतना ही नहीं, मध्यान्ह भोजन में भी इन बच्चों के साथ भेदभाव किया जाता है। “ऊंची जाति” के बच्चों को अच्छी गुणवत्ता वाला भोजन दिया जाता है, जबकि “नीची जाति” के बच्चों को घटिया भोजन परोसा जाता है। परिजन ने बताया है कि शिक्षक के द्वारा अमानवीय तरीके से हमारे बच्चों बच्चियों को अन्य समाज के बच्चों बच्चियों से अलग बैठाते हैं।

ग्रामीणों ने की उचित कार्रवाई की मांग:

ग्रामीणों ने शिक्षक सीताराम अहिरवार के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस तरह के जातिवादी कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।