देश भर में आक्रोशित जैन समाज को लुभाने की असफल कोशिश

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज डूंगर गढ़ (छत्तीसगढ़ ) पहुंच कर परम पूज्य आचार्य विद्यासागर जी के दर्शन करना सियासी लाभ हासिल किए जाने की असफल कोशिश है । संत के दर्शन हेतु देश भर के राजनेता समय समय पर पहुंचते है और आशीर्वाद प्राप्त करते हैं, किंतु मोदी जी का यह कार्यक्रम देश भर में जैन तीर्थो पर कब्जे और गिरनार विवाद से आक्रोशित जैन समाज को लुभाने मात्र के लिए किया गया ।

उक्त आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता मनीष अजमेरा, संजय बाकलीवाल , आनंद कासलीवाल ने कहा की आज जब की पांच राज्यों में चुनाव हे और जैन समाज निर्णायक भूमिका में हे ऐसे में मोदी जी को जैन समाज की याद आई। आचार्य श्री के दर्शन को दर्शा कर अपने आपको जैन समाज का शुभिंतक बताने वाले मोदी से देश का जैन समाज सवालों के जवाब चाहता हे । मोदी जी के मुख्यमंत्रित्व काल में जैन तीर्थ गिरनार पर कब्जा हुआ था उसके बाद से आज तक मोदी जी प्रधानमंत्री बनने तक चुप क्यों हे…? गिरनार में कब्जा करने वालो को मोदी जी और भाजपा का संरक्षण क्यों हे ? जैन मुनि पर हमला करने वाले को भाजपा ने सांसद क्यों बनाया ? भाजपा के पूर्व सांसद महेश गिरी द्वारा 28 नवंबर को दिए उन्मादी बयान और जैन संतो को मारने की धमकी जेसे बयानों पर मोदी सरकार और गुजरात की भाजपा सरकार ने अब तक कार्यवाही क्यों नही की ? महेश गिरी को भाजपा से बर्खास्त क्यों नही किया गया ? गिरनार के नाम पर 114 करोड़ का पैकेज दे कर उसे गिरनार बोर्ड का अध्यक्ष बना कर उपद्रव करने क्यों भेजा ? राजगृही, मंदार गिरी , पावागिरी को पर्यटक स्थल बनाने का षड्यंत्र क्यों रचा गया ?

शिखरजी को पर्यटक स्थल बनाने का षड्यंत्र क्यों रचा गया ? देश भर में मोदी सरकार के कार्यकाल में जैन तीर्थो पर कब्जे के प्रयास क्यों हुए ? गोमट गिरी विवाद और कब्जे को किसका संरक्षण हे ?मोदी सरकार के पहले याने की 2014 से पहले जितना मांस निर्यात होता था आज मोदी सरकार के आने के बाद देश मांस निर्यात में दुनिया में अव्वल होते हुए पांचवे स्थान पर आ गया ।

नेताओं ने कहा की आचार्य श्री के दर्शन कर आक्रोशित जैन समाज को लुभाने , गुमराह करने की मोदी जी की यह कोशिश इस बार असफल साबित होगी । जैन समाज उक्त मुद्दो पर न्याय चाहता हे जिसे मोदी सरकार देने में असफल सिद्ध हुई हे । पूरे देश में जैन समाज अपने अधिकारों , तीर्थो और संतो की रक्षा को ले कर जाग गया हे , भाजपा की विध्वंस कारी नीति को पहचान गया हे । संतो की वाणी का अनुसरण करने वाला समग्र जैन समाज पांचों राज्यों के चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगा ।

सर्व श्री संजय जैन , राजेश जैन दद्दू , सुनील गोधा , कैलाश अजमेरा मामा , महावीर जैन ने भी मोदी जी की महज नौटंकी बताया । नेताओं ने कहा की अहिंसक जैन समाज अपने अधिकारों के प्रति जागरूक है जिसे नौटंकी कर गुमराह नही किया जा सकता ।