इंदौर। बुधवार शाम तेज हवा के साथ बेमौसम बारिश का दौर प्रारंभ हुआ। इस दौरान सुरक्षा कारणों से बिजली कंपनी ने कुछ फीडरों पर 5 से 10 मिनट बिजली वितरण बंद रखा। हवा, पेड़ की टहनियां लाइन पर गिरने व अन्य तकनीकी कारणों से 530 फीडरों में से 10 फीडरों से विद्युत व्यवधान आया। इसे भी 20 से 50 मिनट में ठीक कर लिया गया। कई जगह बिजली कर्मचारियों ने गिरने पानी में कार्य किया एवं कम समय में व्यवस्थाएं सुचारू की। शाम से रात नौ बजे के दौरान ढाई घंटे में शहर के तीसों बिजली जोन से संबंद्ध 200 स्थानों पर पहुंचकर फ्यूज ऑफ काल यानि व्यक्तिगत शिकायतों का निराकरण भी किया गया।
— Advertisement —