उन्नाव: पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, एक तरफ़ा प्यार में नाबालिग सहयोगियों के साथ मिलकर की हत्या

Rishabh
Published on:

उन्नाव: उत्तरप्रदेश का उन्नाव में दो किशोरियों की मौत का मामला विगत दो तीन दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है, जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही थी। यूपी के उन्नाव का यह मामला जिसके खिलाफ फिल्म स्टार्स, नेता और अन्य सभी लोगो ने आवाज उठाई थी आज शुक्रवार को इस मामले में में यूपी पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र की दो किशोरियों की संदिग्ध मौत का मामला चर्चा में बना हुआ था यूपी पुलिस का यह खुलासा बहुत ही चुका देने वाला है, इस मामले का खुलासा पुलिस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया है। इस मामले के बारे में पुलिस ने बताया है कि विनय और उसके नाबालिग सहयोगियों को हिरासत में लिया गया है। इन सभी ने मिलकर इसका प्लान बनाया था और दोनों किशोरियों को नमकीन खिलाने के बाद पानी में कीटनाशक मिलाकर दिया गया था। जिसमे से एक लड़की की मौत हो चुकी है और एक लड़की का इलाज कानपुर के अस्पातल में किया जा रहा है।

यूपी पुलिस ने बताया कि ये एक तरफ़ा प्यार का मामला है, और जिस एक लडकी कि जान बची है उसके लिये अस्पताल की ओर से कहा गया है कि लड़की स्थिर है, उपचार का असर दिख रहा है, हम धीरे-धीरे उसके वेंटिलेटर से निकालने की कोशिश कर रहे है, उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक हो जायेगी। सतः हि प्रेस्स कोन्फ़्रेस् मे आईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया की “शनिवार सुबह गांव के एक मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि दो व्यक्तियों को घटना के दिन खेतों में से बाहर दौड़ते हुए देखा गया था, जिसमे कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को पाटकपुरा चौराहे के पास से कस्टडी में ले लिया है”

क्या है पुरा मामला-
यूपी पुलिस ने इस संदिग्ध मौत के मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि जो आरोपी विनय है उसका खेत बच्चियों के पैतृक खेत से लगा हुआ है, वो हर दिन खेत में आता-जाता था. लॉकडाउन के समय से विनय का इन बच्चियों से परिचय हो गया था, जिसके बाद विनय का एक लड़की से कुछ दिनों पहले दोस्ती हो गई थी, विनय किशोरी से एकतरफा प्रेम करता था, लेकिन लड़की ने हामी नहीं भरी, फिर विनय ने एक दिन लड़कियों को खेत में बुलाया और नमकीन खिलाया, लड़कियों से काफी देर तक बात भी की।

लड़कियों को नमकीन खिलाने के बाद विनय ने खेत में रखे कीटनाशक को पानी की एक बोतल में मिला दिया। इस पानी को वो एक किशोरी को इसी बोतल से पानी पिलाना चाहता था, लेकिन इस दौरान बाकि किशोरियों नेे पीने का पानी मांगा तो विनय से मना कर दिया, इतने में लड़कियों ने पानी की बोतल छीन कर पी ली, इसके बाद लड़कियां बेहोश हो गई।

इस मामले की जाँच में पुलिस का कहना है कि खेत से उन्हें पानी की बोतल, नमकीन के पैकेट, सिगरेट की डिब्बी और पान मसाला के पाउच बरामद हुए थे।