राजस्थान में फैली अज्ञात बीमारी, 7 बच्चों की गई जान

Share on:

राजस्थान। जिले के सिरोही में एक अज्ञात बीमारी ने दहशत मचा दी है. हैरान कर देने वाली इस बीमारी ने 3 बच्चों की जान भी ले ली है. जिला मुख्यालय से कुछ ही दूर गांव सिरोही में अचानक ही इस बीमारी ने अपने पैर पसार लिए हैं और बीते 5 दिनों में 7 बच्चों की जान चली गई है.

राजस्थान के छोर-छोर तक हेल्थ फैसिलिटी पहुंचने का दावा तो जोर-शोर से किया जाता है लेकिन अब इन दावों की पोल खुलती नजर आ रही है. जिले के फूलाबाई खेड़ा गांव के 3 बच्चों को इस अजीबोगरीब बीमारी की वजह से खून की उल्टी हुई और नाक से ब्लड निकलने लगा. जिसके बाद इन्हें गुजरात के लिए रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. 10, 12 और 15 वर्ष के बच्चे यह तक नहीं जानते थे कि उनके साथ हो क्या रहा है. पोस्टमार्टम के बाद बच्चों का शव गांव पहुंचा तो वहां चीख-पुकार मच गई और अचानक हुई इस मौत का खौफ ग्रामीणों के चेहरे पर नजर आया.

Must Read- Alia-Ranbeer Wedding- शुरू हुए कपल के फेरे, यह सेलिब्रिटी पहुंचे वास्तु

यह बीमारी क्या है और किस वजह से खून की उल्टी होना और नाक से खून बहने जैसे दिक्कत हो रही है इसका अभी पता नहीं लग पाया है. लेकिन इस अज्ञात बीमारी ने क्षेत्र में दहशत फैला दी है जिसकी वजह से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है.