दिल्ली मे रद्द हुई विश्वविद्यालयों की परीक्षा, फाइनल ईयर के छात्रों को भी राहत

Share on:

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण इन दिनों काॅलेज के छात्रों की समस्या बढ़ती जा रही है। इसी बीच दिल्ली के काॅलेजों की परीक्षाएं रद्द करने की खबर सामने आ रही हैै। जी हां आज दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि राज्य भर के सभी विश्वविद्यालयों में छात्रों के लिए कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। छात्रों का मूल्यांकन पिछली परीक्षाओं के आधार पर किया जाएगा। यह निर्णय तीसरे वर्ष के छात्रों पर भी लागू होता है।

https://twitter.com/ANI/status/1281855248030560257

बता दें कि बीते दिनों ही यूजीसी ने फैसला लिया था कि सितंबर तक विश्वविद्यालयों में फाइनल ईयर के सभी छात्रों की परीक्षा लेना होगा। तो वहीं दिल्ली में भी छात्रों ने दिल्ली विश्वविद्यालय के खिलाफ परीक्षा ना लिए जाने के लिए विरोध किया था। मनीष सिसोदियां का यह आदेश पूरी दिल्ली की सभी विश्वविद्यालयों पर लागू किया जाएगा।