खजुराहो में हुई अनोखी शादी, देसी दुल्हन ने लिए विदेशी दूल्हे संग 7 फेरे, हिंदू रीति रिवाज से हुआ विवाह

Deepak Meena
Published on:

खजुराहो : प्यार की भाषा हर सीमा को पार कर जाती है। इसका एक अनूठा उदाहरण देखने को मिला खजुराहो में, जहां एक भारतीय दुल्हन ने इटली के दूल्हे के साथ हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की। तीन दिनों तक चले इस वैवाहिक कार्यक्रम में मंडप, मायना, हल्दी, मेहंदी और सात फेरे सहित सभी रस्में पूरी की गईं।

बता दें कि, दूल्हे गुईदो ने शादी के लिए हिंदू धर्म अपनाया और अपना नाम बदलकर गोविंद शर्मा रख लिया। इटली से दूल्हे के स्वजन, माता-पिता, रिश्तेदार और मित्र भी इस शादी में शामिल हुए। इस तरह, यह शादी दो संस्कृतियों का मिश्रण बन गई, जिसमें भारतीय संस्कृति का पूरा सम्मान किया गया।

इस शादी में पूर्व संगठन मंत्री शैलेंद्र बरुआ, एमपी टूरिज्म के अध्यक्ष विनोद गोटिया, मशहूर डायमंड व्यापारी विनोद गौतम सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। यह शादी एक अनोखी प्रेम कहानी का प्रतीक है।