इंदौर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा टी.बी. मुक्त भारत अभियान के तहत् निक्षय मित्र योजना आरंभ की गयी । निक्षय मित्र योजना के अंतर्गत आज निक्षय मित्र दिव्यांशजी चौहान द्वारा जिला क्षय उन्मूलन केन्द्र पर 15 गरीब टी. बी. मरीजों को पोषण आहार का वितरण किया गया। उन्होनें अपने जन्मदिवस पर किये जाने वाले सभी कार्यकमों को निरस्त करते हुये एक सार्थक पहल की गयी है।
इस अवसर पर अशोक चौहान (चांदू),दिव्यांशजी चौहान के पिता भी उपस्थित थे। आम जनता से अपील की गयी है कि समाज के अन्य लोग भी इस तरह गरीब असहाय टी.बी. रोगियों की मदद बढ़चढ़ कर करें तो इस बीमारी पर आसानी से नियंत्रण किया जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में जिला क्षय अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र कुमार जैन, आशीष शुक्ला, आकाश शर्मा, मन्मय शर्मा दिवेश विश्वकर्मा, विशाल पाठक, उज्जवला होल्कर, सपना लांभाते, मनीष लश्करी आदि अन्य उपस्थित व्यक्तियों ने दिव्यांश चौहान की इस सार्थक पहल को सराहनीय बताया। कार्यकम में जिला क्षय उन्मूलन केन्द्र के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।
निक्षय मित्र योजना इन्दौर जिले में 17 सितम्बर,2022 से आरंभ की गयी है। इस योजना के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति, संस्था, सोसायटी, एनजीओ, वरिष्ठ नागरिक, जनप्रतिनिधि निक्षय मित्र बनकर एक गरीब टी.बी. मरीज को 6 माह तक उसके इलाज के दौरान गोद ले सकते हैं । वर्तमान में इस योजना के अंतर्गत 594 निक्षय मित्र रजिस्टर्ड होकर 1348 फूड बॉस्केट का वितरण किया गया है। विगत वर्ष जिले में कुल रजिस्टर्ड टी.बी. मरीजों की संख्या 9446 है।