इंदौर : इंदौर में लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये निजी क्षेत्र के चिकित्सक और और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी अन्य संस्थाएं भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिये आगे आ रही है। अनेक चिकित्सकों फोन चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी अन्य संस्थाओं ने मतदान करने वाले मतदाताओं के उपचार/परीक्षण में मतदान दिवस पर 50 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया है। इन्हीं में से एक है होम्योपेथी क्षेत्र के प्रमुख चिकित्सक डॉ. ए.के. द्विवेदी।
डॉ. ए.के. द्विवेदी ने बताया कि मतदान दिवस पर 13 मई को उनके द्वारा ऐसे मतदाता जिन्होंने मतदान किया है उन्हें उपचार पर 50 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। इसके लिये मरीजों द्वारा डॉ. जितेंद्र पूरी मोबाइल नम्बर 7898304927 एवं श्री दीपक उपाध्याय मोबाइल नम्बर 9977759844 से संपर्क किया जा सकता है। चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी अन्य संस्थाओं ने भी मतदान दिवस पर स्वास्थ्य परीक्षण और पैथोलॉजी जांच पर भी 50 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है।