मतदान के प्रति जागरूकता को लेकर इंदौर में अनोखी पहल, वोट देकर आइए और फ्री में पोहे खाइए

Deepak Meena
Published on:

MP Election 2023 : आने वाली 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव को लेकर अपनी तैयारी कर ली है आए दिन सभाओं को संबोधित किया जा रहा है अब तक अपने प्रत्याशियों को भी राजनीतिक पार्टियों द्वारा घोषित कर दिया गया है और कुछ सूची अभी आना बाकी है।

लेकिन इस बीच लोगों में चुनाव को लेकर गजब की जागरूकता देखने को मिल रही है। ऐसे में स्वच्छता के लिए पहचाने जाने वाला इंदौर मतदान में भी नंबर वन बनने को लेकर लगातार लोगों को जागरूक करने का काम किए जा रहे हैं। प्रशासन द्वारा गरबा पंडाल में भी लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए मतदान से जुड़े गीत चलाए जा रहे हैं कैंपेन चलाए जा रहे हैं।

आने वाले चुनाव में वोटिंग परसेंटेज को बढ़ाने के लिए इंदौर की प्रसिद्ध 56 दुकान संगठन ने अनोखी पहल करने की जानकारी दी है। बता दें कि, 56 दुकान संगठन द्वारा सुबह जो सबसे पहले वोट देकर आएगा उसे फ्री में इंदौरी पोहा खिलाया जाएगा। इंदौरी पोहा जिसकी तारीफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं। इस अनोखी पहल की जमकर तारीफ हो रही है।