मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिये इंदौर जिले में अनूठे प्रयास

ravigoswami
Published on:

इंदौर जिले को मतदान में नम्बर वन बनाने के लिए लगातार अनेक नवाचार किये जा रहे है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह के निर्देशन में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम लगातार चल रहे है। मतदाताओं को विभिन्न माध्यमों से मतदान की महत्ता बताते हुए उन्हें मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इसी सिलसिले में 13 मई को अधिकाधिक मतदान के लिए मतदाताओं को मतदान केन्द्रों पर अनेक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है। जिले की अनेक ग्राम पंचायतों ने अपने स्तरों पर मतदान करने वाले मतदाताओं को छाछ, जलजीरा सहित अन्य शीतल पेय देने का निर्णय लिया है। वहीं जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र की 11 ऐसी पंचायतें है जिन्होंने मतदान करने वाले मतदाताओं को लक्की ड्रा के माध्यम से पुरस्कृत करने का निर्णय भी लिया है।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा मतदाता जागरूकता अभियान के प्रभारी सिद्धार्थ जैन ने बताया कि 13 मई को होने वाले मतदान के लिए व्यापक तैयारियां की गई है। मतदान केन्द्रों को विशेष रूप से सजाया-संवारा गया है। जिले में अनेक मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र के रूप में विकसित किया गया है। जिले के सांवेर जनपद पंचायत क्षेत्र में कुछ मतदान केन्द्रों को विशेष थीम के आधार पर सुसज्जित किया जा रहा है। ग्राम पालिया में मतदान केन्द्र पर वेस्ट टू बेस्ट थीम से कचरे को रिडियूस, रियूज एवं रिसाईकल का संदेश दिया जायेगा । ग्राम मगरखेडा में इन्दौर शहर के राजवाड़ा की आकृति बनाकर ऐतिहासिक थीम से मतदान केन्द्र सजाया जायेगा। ग्राम पीर कराडिया मे गोण्ड जनजाति की लोककला गोण्डी पेंटिंग चित्रकारी से मतदान केन्द्र की सजावट की जा रही है। ग्राम लसुडिया परमार में नेशनल पार्क की थीम पर साज सज्जा की जायेगी। जबकि ग्राम मांगल्या में मतदान केन्द्र को पानी बचाओं की थीम द्वारा जल संरक्षण का संदेश दिया जायेगा।

अत्यधिक गर्मी के बीच मतदाताओं को ताजगी देने के लिये ग्राम सोलसिंदा, तराना, खलखला, पोटलोद, रिंगनोदिया, गुरान में मतदाताओं का सत्कार छाछ एवं रसना द्वारा किया जायेगा। ग्राम कदवाली बुजुर्ग में जलजीरा, ग्राम बलघारा में शीतल पेय जीरू द्वारा मतदाताओं के लिये गर्मी से राहत के प्रयास किये गये है। ग्राम बुढानियापंथ में मतदाताओं के लिये रसना शीतय पेय की व्यवस्था की जा रही है। ग्राम लसुडिया परमार में मतदाताओं के लिये फ्रुटी कोल्डड्रिंक की व्यवस्था रहेगी।

सांवेर जनपद पंचायत क्षेत्र के 11 ग्रामों में मतदाताओं को मतदान के लिये प्रोत्साहन के लिये लक्की ड्रा का आयोजन भी मतदान केन्द्र पर किया जा रहा है। जिसमें लाटरी निकालकर पुरूस्कृत किया जायेगा। ग्राम पीरकराड़िया,लसुड़िया परमार,डकाच्या,मांगलिया सड़क, ढाबली, सुल्लाखेडी, कदवाली बुजुर्ग, मगरखेड़ा, पालिया, रिंगनोदिया, पंचडेरिया, खलखला, पोटलोद, सोलसिंदा इन 11 ग्रामों में मतदाताओं के लिये लाटरी का आकर्षण रहेगा।

जनपद पंचायत सांवेर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुकेश जैन द्वारा बताया गया कि ग्राम कदवाली बुजर्ग एवं ग्राम राहूखेडी मे 3 मतदान केन्द्र पिंक बूथ एवं ग्राम बुढानियापंथ, बलघारा, गुरान, पीरकराडिया, लसुडिया परमार के 8 मतदान केन्द्रो को आदर्श मतदान केन्द्र के रूप में बनाया जा रहा है।