“वामा साहित्य मंच” द्वारा गठित “वामा सामाजिक सरोकार” में जुड़ी सखियों- अध्यक्ष इंदु पाराशर, सचिव डॉ शोभा प्रजापति, प्रसार प्रभारी नीलम तोलानी ,डॉक्टर रागिनी सिंह, मधु टॉक, प्रीति रांका, महिमा शुक्ला, शीला श्रीवास्तव, आशा मुंशी भावना दामले, विद्यावती पाराशर, अर्चना मंडलोई, सुजाता देशपांडे द्वारा इंदौर के यातायात सुधार हेतु स्कूलों में एक पायलट प्रोजेक्ट द्वारा मुहिम चलाई जा रही है।
प्रथम चरण :विभिन्न स्कूलों यथा- सरस्वती शिशु मंदिर माणिकबाग, सरस्वती शिशु मंदिर पंचमूर्ति नगर, सरस्वती शिशु मंदिर साईंनाथ कॉलोनी, और माधव विद्यापीठ इंदौर में नर्सरी से पांचवीं तक के बच्चों को शिशु गीतों द्वारा सामान्य नियमों जैसे कि ट्रैफिक लाइट, जेबरा क्रॉसिंग, स्कूल -बस में अनुशासन आदि पर जानकारी दी गई और नियम पालन करने की आवश्यकता और उसके लाभ बताए गए। इस मौके पर वामा द्वारा रचित यातायात नियम आधारित शिशु गीतों पर एक पोस्टर भी वितरित किया गया।
द्वितीय चरण …अप्रैल माह में ट्रैफिक पार्क में विभिन्न स्कूलों के छठी से बारहवीं तक के बच्चों को(11से18 वर्ष आयुवर्ग) यातायात अधिकारियों की मौजूदगी में ट्रैफिक चिन्ह और नियमों की जानकारी दी जाएगी।
तृतीय व चतुर्थ चरण.. इस चरण में युवा छात्रों को – लाइसेंस प्राप्त करना, वाहन का रख रखाव, साइकल मोटरसाइकिल एवं कार चालन संबंधी संपूर्ण जानकारी, संपूर्ण सड़क सुरक्षा , हर तरह के संकेतकों के बारे में विस्तार से जानकारी, कुशल ड्राइविंग के सूत्रों के साथ संपूर्ण आचार संहिता समझाई जाएगी।
आपात स्थिति में घायल की मदद कैसे करें यह भी बताया जाएगा।साथ ही स्कूलों में अंतर शालेय प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा और प्रोजेक्ट की सफलता पर इस प्रोजेक्ट को विधिवत तरीके से यातायात विभाग एवं नगर निगम को हस्तांतरित किया जाएगा।
इस दौरान संबंधित संकेतकों के चार्ट एवं बच्चों के लिए ही इंदु पाराशर द्वारा ट्रैफिक नियमों पर लिखी गई पुस्तक बच्चों में वितरित की जाएगी।