केंद्रीय मंत्रियों की PM आवास पर बैठक, मंत्रिमंडल में हो सकता है बड़ा फेरबदल

Shivani Rathore
Published on:

नई दिल्ली : पीएम आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर आज केंद्रीय मंत्रियों की समीक्षा बैठक चल रही है। बताया जा रहा है इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा समेत कई अन्य मंत्रीगण मौजूद हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक मंत्रियों की इस मीटिंग का फिलहाल कोई एजेंडा सामने नहीं आया है। हालांकि पिछले कई दिनों से चर्चाएं हैं कि केंद्रीय मंत्रिमंडल का जल्द ही विस्तार होने वाला है। जिसमें कई नए चेहरों को कैबिनेट में शामिल किया जाएगा, वहीं कुछ मंत्रियों की छुट्टी भी हो सकती है।

बताते चलें कि PM मोदी अपने मंत्रियों और उनके मंत्रालय के कामों की लगातार समीक्षा कर रहे हैं। खासकर कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर के दौरान यह बैठकें की गईं। सूत्रों के मुताबिक कोरोना के कारण कई मंत्रालयों की योजनाओं पर असर पड़ा है। माना जा रहा है कि आज की यह बैठक भी संबंधित मंत्रालयों के कामों की समीक्षा के लिए बुलाई गई है।

हालांकि कयास ये भी लगाया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में जल्द ही फेरबदल भी हो सकता है। इस फेरबदल में क्षेत्रीय-जातीय समीकरणों के साथ मंत्रियों के कामकाज की परफॉर्मेंस को भी आधार बनाया जाएगा। इसे देखते हुए पीएम की इन समीक्षा बैठकों का महत्व काफी बढ़ गया है और इसमें होने वाली चर्चाओं पर हर किसी की नजर बनी हुई है।

गौरतलब हो की PM मोदी ने बीते गुरुवार 7 मंत्रालयों के साथ अपने आवास पर पांच घंटे से अधिक समय तक बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने कोविड संकट के दौरान उनके द्वारा किए गए कार्यों का आकलन किया। पीएम मोदी ने जिन केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की उनमें धर्मेंद्र प्रधान, प्रकाश जावड़ेकर और हरदीप पुरी शामिल थे।