मध्यप्रदेश: टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक ने नीति आयोग द्वारा चयनित 115 जिलों में शामिल गुना जिले के विभिन्न क्षेत्रों का जायजा लियाl उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर नीति आयोग द्वारा पिछड़े 115 जिलों में गुना भी शामिल है, और यह सभी जिले रैंकिंग की दृष्टि से नीचे आए हैं।
इन जिलों में पेयजल की व्यवस्था, स्वच्छता, पोषण और एग्रीकल्चर जैसे कई बिंदुओं को लेकर नीति आयोग द्वारा चयनित किया गया है और आज इसी के क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गढ़ गुना के आरोन व राधौगढ़ सहित कई गांवों में आंगनवाड़ी केंद्र और एनआरसी का निरीक्षण किया गया।
केंद्रीय मंत्री के दौरे व निरीक्षण से अफरा तफरी का माहौल दिखा। हालांकि उन्होंने अभी कमियों पाये जाने को लेकर ज्यादा कुछ नहीं कहा, जिले के अन्य मुद्दों पर उन्होंने कहा कि लोगों में जागरूकता लाना जरूरी है, तो यह सब काम सरल हो जाएंगे।