वकीलों के लिए तैयार देश का पहला कोविड क्वारंटीन सेंटर, केन्द्रीय मंत्री तोमर करेंगे लोकार्पण

Shivani Rathore
Published on:

ग्वालियर : वकीलों के लिए देश के पहले कोविड क्वेरिंटीन सेंटर का वर्चुअल लोकार्पण केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर कल रविवार, 25 अप्रैल को दोपहर 12 बजे करेंगे.

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एम पी एस रघुवंशी के अनुसार 50 बिस्तरवाले कोविड क्वेरिंटीन सेंटर का शुभारंभ केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर की प्रेरणा से तथा एम पी सी टी ग्रुप के चेयरमैन नरेन्द्र सिंह धाकरे के विशेष सहयोग से स्व. श्री रामसिंह धाकरे मेमोरियल श्री धनवंतरी मल्टीस्पेशलिटी हाँस्पिटल (सिरोल रोड, एम पी सी टी कालेज परिसर ) में किया जा रहा है.

श्री रघुवंशी ने बताया कि उक्त कोविड क्वेरिंटीन सेंटर में पीड़ित वकीलों तथा न्यायिक सेवा के अधिकारियों को प्राथमिकता दी जायेगी एवं समस्त व्यवस्थाएं निशुल्क रहेंगी.