केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोरोना संक्रमित

Share on:

नई दिल्ली : केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. खुद स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी साझा की है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में ईरानी ने लिखा है कि, ”इस बात का ऐलान करने के लिए शब्दों का चयन मेरे लिए दुर्लभ है. इसलिए इसे साधारण रखते हुए कहती हूं कि मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है और उन लोगों से अनुरोध करना चाहूंगी जो मेरे संपर्क में आए हैं वे जल्द से जल्द अपनी जांच करवा लें.”

https://twitter.com/smritiirani/status/1321436270736875524

बता दें कि बीते कुछ दिनों में देश के कई बड़े नेता कोरोना से संक्रमित हुए हैं. हाल ही की बात की जाए तो भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता शाहनवाज हुसैन और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी बीते दिनों कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

सुशील मोदी में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद उन्हें बिहार के पटना के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वहीं शाहनवाज हुसैन एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराए गए थे. बता दें कि बिहार चुनाव के लिए दोनों ही नेता स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल थे. हालांकि कोरोना वायरस की पुष्ट के बाद उनके चुनावी अभियान पर ब्रेक लगा गया.