केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक हुए सड़क हादसे के शिकार, हादसे में पत्नी की मौत

Ayushi
Published on:

कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के अकोला में केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक और उनकी पत्नी सड़क हादसे के शिकार हो गए है,मिली जानकारी के अनुसार श्रीपद नाइक घायल हुए है जबकि उनकी पत्नी विजय नाइक की इस सड़क हादसे में जान चली गई।फिलहाल दोनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है हादसे में एक पार्टी कार्यकर्ता की भी मौत हो गई।

बता दे कि यह हादसा कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के अकोला में हुआ है,जिस समय यह हादसा हुआ उस दौरान कार में श्रीपद नाइक और उनकी पत्नी दोनों थे। इलाज के बाद श्रीपद नाइक की हालत तो स्थिर है लेकिन गंभीर रूप से घायल उनकी पत्नी विजया नाइक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार अंकोला में डॉक्टरों ने बताया कि श्रीपद नाइक की हालत भी गंभीर है, अगर उन्हें बेहतर इलाज नहीं मिला तो स्थिति जटिल हो सकती है इसके बाद उन्हें गोवा के अस्पातल में शिफ्ट किया जा रहा है, जिसके लिए प्रधानमंत्री ने गोवा के मुख्यमंत्री को श्रीपद के इलाज के लिए उचित व्यवस्था की फ़ोन पर बात की है।

हादसे के बाद कई नेताओ ने दुःख जताते हुए ट्वीट किया है और श्रीपद के बेहतर स्वस्थ की कामना की है, वही दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया है ,एक दुर्घटना में विजया नाइक जी की मृत्यु की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ. माननीय केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक जी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हु भगवान उन्हें और उनके परिवार को इस नुकसान से उबरने की शक्ति प्रदान करें।