केंद्रीय मंत्री सिंधिया बाबा महाकालेश्वर के शाही सवारी में हुए शामिल

bhawna_ghamasan
Published on:

उज्जैन। भारत सरकार के केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज उज्जैन में बाबा महाकाल की शाही सवारी में सम्मिलित होकर देश प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की।

सिंधिया परंपरागत रूप से शाम 4:00 बजे इंदौर से सीधे शिप्रा तट स्थित रामघाट पहुंचकर यहां पर बाबा महाकालेश्वर की पूजा अर्चना कर सभी की सुख समृद्धि की कामना की, इस दौरान उनके साथ युवराज महा आर्यमन सिंधिया, मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, पूर्व विधायक राजेंद्र भारती सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। इस दौरान सिंधिया ने यहां उपस्थित जन समुदाय का अभिवादन कर सभी से मुलाकात कर उनका हाल-चाल भी जाना।