केंद्रीय मंत्री बोले- कांग्रेस नारे लगाती रही, मोदी जी ने शुरू किया गरीबी हटाने का काम

Shivani Rathore
Published on:

भोपाल : केंद्र सरकार के नवनियुक्त मंत्रीगण पूरे देश में जन आशीर्वाद यात्राएं निकाल रहे हैं। जनता से मिल रहे हैं, आशीर्वाद ले रहे हैं। समाज के वरिष्ठ नागरिक, धर्मगुरू, प्रबुद्धजन और हर वर्ग के लोग इन यात्राओं में आ रहे हैं और आशीर्वाद दे रहे हैं। लेकिन आपका ये आशीर्वाद उन मंत्रियों, विधायकों या जनप्रतिनिधियों के लिए नहीं है। वास्तव में आपका आशीर्वाद हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की कर्त्तव्यशीलता के लिए है। सभी जानते हैं कि 2014 के पहले देश की क्या स्थिति थी? कांग्रेस सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा देती रही। धरातल पर गरीबों के उत्थान के प्रयास मोदी जी के नेतृत्व में 2014 में शुरू हुए। यह बात केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटीक ने विदिशा में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही।

विपक्ष ने तय कर रखा था चर्चा नहीं, हंगामा करना है
केन्द्रीय मंत्री डॉ. खटीक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा के वर्षा कालीन सत्र में कांग्रेस और विपक्षी दलों का व्यवहार गैर जिम्मेदाराना रहा है। पूरे सत्र में इन दलों के सदस्यों ने न काम करने दिया न काम किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लगातार विपक्ष से कहा गया कि हम हर विषय पर चर्चा करने को तैयार है। आपका जिस विषय पर विरोध है संसद में आइए और चर्चा कीजिए। लेकिन विपक्ष चर्चा के लिए तैयार नहीं था। विपक्ष ने तय कर लिया था कि सत्र नहीं चलने देना है, क्योंकि उसके पास कोई मुद्दा नहीं था। विपक्ष सिर्फ हंगामा करना चाहता था।

संसद में विपक्ष ने रोका, अब जनता का आशीर्वाद ले रहे मंत्री
डॉ. खटीक ने कहा कि पहली बार केन्द्र सरकार में ओबीसी के 27 सांसदों, एससी के 12 सांसद, एसटी के 8 और 11 महिला सांसदों को मंत्री बनाया गया है। संसद में नए मंत्रियों के परिचय की परंपरा रही है। लोकसभा और राज्यसभा में नए सदस्यों का परिचय कराया जाता है और देश की जनता उन्हें देखती है। लेकिन विपक्ष ने इस संसदीय परंपरा का अपमान करते हुए नए मंत्रियों का परिचय भी नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष नहीं चाहता कि एसटी, एससी और ओबीसी के जो सांसद मंत्री बने हैं उन्हें देश जान सके। इसके बाद हमारे केंद्रीय नेतृत्व ने यह निर्णय लिया कि सभी मंत्री जनता के बीच जाएं और जनता का आशीर्वाद लें। इसलिए नए मंत्री जनआशीर्वाद यात्रा के माध्यम से जनता का आशीर्वाद ले रहे हैं। जनता को सरकार के कामों और विपक्ष के गैर जिम्मेदाराना बर्ताव की जानकारी दे रहे हैं।

कोरोना संकट में कहीं नजर नहीं आए विपक्षी दल
डॉ. खटीक ने कहा कि देश ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना संकट का सफलतापूर्वक सामना किया है। पहले देश में वैक्सीन आने में सालों लग जाते थे, लेकिन मोदी सरकार ने देश में ही कोरोना वैक्सीन का उत्पादन शुरू कराया। सरकार ने गरीब परिवारों के लिए राशन पहुंचाने की व्यवस्था की। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से दीपावली तक मुफ्त राशन वितरण का काम चल रहा है। गरीबों को मुफ्त सिलेंडर गैस देने की योजना बनाई। उस समय जब चारों तरफ कोरोना का हाहाकार था, मैदान में सिर्फ सरकार और सड़कों पर भाजपा कार्यकर्ता ही मंडल से लेकर बूथ स्तर तक लोगों की मदद करते नजर आ रहे थे, विपक्ष पूरी तरह से गायब था।

मोदी सरकार ने 7 सालों में जितना किया, उतना काम कभी नहीं हुआ
डॉ. खटीक ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने जो काम पिछले 7 सालों में किए हैं, उतने काम कभी नहीं हुए। मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, आयुष्मान भारत जैसी योजनाएं चलाई हैं। अकेली आयुष्मान भारत योजना का लाभ 19 करोड़ 36 लाख से ज्यादा लाभार्थियों ने लिया है। मोदी सरकार ने मातृशक्ति स्व सहायता समूहों के माध्यम से स्वनिर्मित बाजार का निर्माण और ई प्लेटफार्म की व्यवस्था की है। इससे हमारी बहनों द्वारा निर्मित वस्तुएं अब विदेशों में भी पहुंच सकेंगी। मुद्रा योजना के तहत 68 प्रतिशत ऋण मातृशक्ति को प्रदान किया गया। स्टार्टअप योजना के माध्यम से नौजवानों ने अपना रोजगार प्रारंभ किया। शिक्षा नीति में बदलाव किया, जिसकी बदौलत अब हमारे बेटा, बेटी अपनी मातृभाषा में शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना प्रारंभ की गई है। इसके माध्यम से सड़कों, रेलवे, औद्योगीकरण के क्षेत्र में व्यापक बदलाव आने वाला है । इस योजना से नौजवानों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

देश की मजबूती के लिए काम कर रही मोदी सरकार
केंद्रीय मंत्री डॉ. खटीक ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की सरकार देश को आत्मनिर्भर और शक्तिशाली बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। देश की सेनाओं को सक्षम बनाया जा रहा है। पहले हम हथियारों को आयात करते थे, आज विश्व स्तरीय हथियारों का निर्माण हमारे देश में हो रहा है। लड़ाकू विमान से लेकर पनडुब्बी तक भारत बना रहा है। पहले हम मोबाइल विदेशों से आयात किया करते थे लेकिन मोबाइल फोन का निर्माण देश में हो रहा है और हम निर्यात के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहे हैं। अभी हम ऊर्जा के क्षेत्र में हम 12000 करोड़ रुपए का आयात करते हैं। 2047 में जब भारत आजादी की 100 वीं वर्षगांठ मनायेगा, तब तक देश ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो जाएगा।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री व जनआशीर्वाद यात्रा प्रभारी श्री रणवीर सिंह रावत, यात्रा सह प्रभारी श्री महेन्द्र यादव, सांसद श्री रमाकांत भार्गव, विधायक श्री उमाकांत शर्मा, श्री हरि सप्रे, श्रीमती लीना जैन, जिलाध्यक्ष डॉ. राकेश सिंह जादौन सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।