हाथरस केस को लेकर पूरे देश में चर्चाओं का बाजार गर्म है. पूरा देश इसे लेकर आक्रोश में है और जगह-जगह आवाज़ उठ रही है कि हाथरस की बिटिया को न्याय मिलना चाहिए. पक्ष-विपक्ष सभी एक स्वर में कह रहे हैं कि हाथरस की बेटी के साथ न्याय होना चाहिए. पीड़िता के परिवार को न्याय मिलना चाहिए. वहीं अब केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भी न्याय की मांग की है.
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने इस मामले पर कहा कि, मैं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और वहां की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से कल लखनऊ में मिलूंगा और हाथरस की घटना पर बात करूंगा. रामदास ने आगे कहा कि, केस में चारों आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए.
बता दें कि वहीं दूसरी ओर इस मसले पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि, आरोपियों को ऐसी सजा दी जाएगी जो आगे जाकर एक उदाहरण बनेगी. इससे पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पीड़ित परिवार को 25 लाख रु की सहायता राशि देने का ऐलान किया था. साथ ही हाथरस में एक घर और पीड़िता के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा भी की थी.