आज मध्यप्रदेश दौरे पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, दूसरी जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना, नीमच में सभा को करेंगे संबोधित

RitikRajput
Published on:

Bjp Jan Ashirwad Yatra : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही महीने बचे है। ऐसे में पार्टियों की तैयारियां तेज हो रही हैं। कांग्रेस और भाजपा के बीच हो रहे राजनीतिक संघर्ष को लेकर सरगर्मी बढ़ रही है। भाजपा अब अपनी दूसरी जन आशीर्वाद यात्रा का आयोजन आज करने जा रही है, जो 4 सितंबर (सोमवार ) को नीमच के दशहरा मैदान से निकाली जाएगी। इस यात्रा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

बता दे कि, पहली जन आशीर्वाद यात्रा का आगाज भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट से 3 सितंबर को हुआ था । यात्रा के इस पहले चरण में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भगवान कामतानाथ के दर्शन और पूजन-अर्चन कर यात्रा को हरी झंडी देकर रवाना किया था।

आज दूसरी यात्रा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वे दोपहर 3:00 बजे हेलीकॉप्टर से सीआरपीएफ के हेलीपैड पर उतरेंगे, जहां से वे किलेश्वर महादेव मंदिर पर जाकर पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद राजनाथ सिंह दशहरा मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करने पहुंचेंगे। सभा समाप्ति के बाद शाम 5:15 पर राजनाथ सिंह जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

साथ ही नीमच में एक रोड शो का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते सहित प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, ओमप्रकाश सकलेचा, मोहन यादव, उषा ठाकुर आदि शामिल होंगे। मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री सोमवार दोपहर 12:00 बजे के करीब नीमच की हवाई पट्टी पर उतरेंगे। यहां से भाजपा कार्यकर्ता बाइक के काफिले और चार पहिया वाहनों के साथ रैली के रूप में लेकर नीमच के प्राइवेट बस स्टैंड पहुंचेंगे।

यह यात्रा प्रदेश के 12 जिलों से होकर 25 सितंबर को भोपाल के कार्यकर्ता महाकुंभ में पहुंचेगी, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सभा को संबोधित कर सकते है।