छिंदवाड़ा में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल हुए सड़क हादसे का शिकार, 1 की मौत 4 लोग घायल

bhawna_ghamasan
Published on:

छिंदवाड़ा से पदयात्रा कल लौट रहे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल सड़क हादसे का शिकार हो गए। अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के सिंगोडी बाईपास पर बाइक सवार को बचाने के चक्कर में वाहन कंट्रोल से बाहर चला गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस भयानक एक्सीडेंट में एक की मौत हो गई और तीन लोग घायल बताए गए हैं।

आपको बता दें, केंद्रीय मंत्री छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए गए थे। वहां से कार्यक्रम करने के बाद वापस लौट रहे थे, तभी अमरवाड़ा के सिंगोडी बाईपास के पास यह भयंकर सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में मंत्री प्रहलाद पटेल को मामूली चोटें आई है।

इस भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार भी घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा मंगलवार दोपहर 3:30 बजे हुआ है। वही तीन छात्र भी घायल हुए है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ घायलों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे हैं।