खंडवा : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है, जिसके माध्यम से भाजपा पूरी 230 विधानसभा को साधने की कोशिश करेगी। फिलहाल चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन इससे पहले ही पार्टी के बड़े नेताओं का दौर शुरू हो चुका है।
अब तक केंद्रीय गृहमंत्री चार बार मध्य प्रदेश का दौरा कर चुके हैं। चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों द्वारा वोटरों को साधने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। मध्यप्रदेश की दो बड़ी पार्टी कांग्रेस और बीजेपी आए दिन बड़े ऐलान करती हुई नजर आ रही है।
ऐसे में आप खबर आ रही है कि भारतीय जनता पार्टी की पांचवी जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए कल यानी 6 सितंबर को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी खंडवा पहुंचेंगे। खंडवा जाने के लिए सबसे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 11:45 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और यहां से विशेष हेलीकॉप्टर से खंडवा जाएंगे।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भाजपा की पांचवी जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए खंडवा पहुंच रहे हैं, जहां उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल में जन आशीर्वाद यात्रा का आयोजन रखा गया है। बता दें कि सबसे पहले में दादाजी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करेंगे।
इसके बाद कार्यक्रम में शामिल होंगे यहां से दोबारा इंदौर हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे और यहां से विशेष विमान से नागपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मध्य प्रदेश का दौरा कर चुके हैं इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर काफी सवाल धागे थे। आज गृहमंत्री अमित शाह ने भी विपक्ष पर जमकर हमला बोला और 150 प्लस सीट जीतने का दावा किया।