केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कोरोना पॉजिटिव, कहा- संपर्क में आने वाले सावधान

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी अब कोरोना की चपेट में आ गए है. नितिन गडकरी ने खुद इसकी जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी है. अपने ट्वीट में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने लिखा कि, कल मैं खुद को कमजोर महसूस कर रहा था और अपने डॉक्टर से परामर्श किया. मेरे चेकअप के दौरान मुझे कोरोना पॉजिटिव पाया गया. मैं फिलहाल सभी लोगों के आर्शीवाद और शुभकामनाओं की वजह से अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है.’

संपर्क में आने वाले रहें सावधान…

नितिन गडकरी ने आगे एक औअर ट्वीट में ऐसे लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है, जो पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए है. उन्होंने अपने अन्य ट्वीट में लिखा कि, ‘मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वो सावधान रहें और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें. सुरक्षित रहें.’

देश में कोरोना मरीज़ों का आंकड़ा 50 लाख के पार…

देश में इस समय कोरोना पूरी तरह से काबू से बाहर है. भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 50 लाख के पार हो चुका है. हर दिन भारत में लगभग 1 कह नए मरीज निकलकर सामने आ रहे हैं. अनुमान लगाया गया है कि अगर इसी रफ़्तार के साथ मरीज बढ़ते रहें तो देश में दिवाली तक कोरोना मरीजों की संख्या एक करोड़ के पार हो जाएगी.