केंद्रीय मंत्री को चाहिए मदद, लोग बोले- बाकी देश का क्या हो रहा है जनरल साब

Akanksha
Published on:

मोदी सरकार के तेवर से भरपूर केन्द्रीय मंत्री का ट्विट जब लोगो के पास पंहुचा तो सोशल मीडिया पर तबाही का माहौल था, कई यूजर चकरा गये की ऐसा कैसा हो सकता है, दरअसल भारतीय सेना के 26वें पूर्व थल-सेनाध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह को किसी ने ट्वीट किया ‘प्लीज़ हमारी हेल्प करे, मेरे भाई को कोरोना ईलाज के लिए बेड की आवश्यकता है अभी गाजियाबाद में बेड की व्यवस्था नहीं हो पा रही है।

केंद्रीय मंत्री  ने यह ट्वीट ग़ाज़ियाबाद के कलेक्टर को फार्वर्ड कर दिया  पर यह ट्विट देखने में ऐसा लगा कि जैसे यह मदद का ट्वीट खुद जनरल वीके सिंह ने ही लिखा है, जिस पार उत्तरप्रदेश सरकार ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिये उप्र सरकार के सूचना सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी ने जल्द सहायता करने वादा कर दिया, बस फिर क्या था.

लोगो ने इस ट्विट को वायरल कर दिया और तरह-तरह के कमेन्ट आने लगे एक वरिष्ठ पत्रकार  ने लिखा कि बताइए भला, जब आपको मदद मांगने से नहीं मिल रही तो बाकी देश का क्या हो रहा है जनरल साब,

साथ ही एक यूजर ने लिखा की  वीके सिंह पर नाराज़गी जताते हुए लिखते हैं कि सांसद महोदय क्यों #गाजियाबाद को लेकर नकारात्मक माहौल बना रहें है आप ? आपका अपना कोई बीमार है तो अस्पताल लेकर जाओ उन्हें, यूँ ट्विटर पर ढ़ोल बजाकर औरों की चिंता तो मत बढ़ाओ आप।  बढ़ते विवाद को देख केन्द्रीय मंत्री सिंह ने पूरा मामला  बताया यह ट्वीट मेरा नहीं था, मैंने सिर्फ़ फार्वर्ड किया था, विवाद के बाद जनरल वीके सिंह ने असली ट्वीट भी डिलीट कर दिया है.